Team India को एक और बड़ा झटका, चोटिल होकर मैदान से बाहर हुआ यह खिलाड़ी, England Series पर असर!

India vs England Test Series: इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया।
टीम इंडिया के खिलाड़ी।
टीम इंडिया के खिलाड़ी।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया। अब नेट्स प्रैक्टिस के दौरान श्रेयस अय्यर गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। मीडियम ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। वैसे, चोट कितनी गंभीर है, उसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस की बढ़ जाती है अहमियत

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस का प्लेइंग इलेवन में रहना काफी अहम माना जाता है। मगर, मैच से ठीक दो दिन पहले अय्यर के चोटिल होने से यह कहना मुश्किल है कि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाएंगे या नहीं। पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, केएस भरत, मुकेश कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी। कोहली की जगह चार खिलाड़ियों के नाम चर्चा में हैं। फिलहाल किसी खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। अगर, अय्यर टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह भी किसी एक खिलाड़ी को चुनना पड़ेगा।

इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड

कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in