World Cup 2023: भारत-श्रीलंका के मुकाबले पर शनि का प्रभाव, जानिये विजेता पर क्या है ज्योतिषी राय !
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप में आज दोपहर 2 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। टीम इंडिया जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से उतरेगी। टीम लगातार छह मैच जीत चुकी है। यह टूर्नामेंट की एक मात्र अजेय टीम है। वहीं, श्रीलंका ने 6 में से 2 मैच जीते हैं। 2011 में इसी मैदान पर भारत और श्रीलंका में वर्ल्ड कप फाइनल हुआ था। फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। क्रिकेट के किसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप हो तो शुभ तिथि, अंक और ग्रह-चाल की भी बात होती रही है। कई बार ज्योतिषीय गणित सही भी साबित हुए हैं। क्रिकेट प्रशंसकों की भावनाओं को देखते हुए हम इस खबर में ज्योतिशास्त्र को भी शामिल कर रहे हैं।
भारत-श्रीलंका मैच पर भविष्यवाणी
ज्योतिषाचार्य का कहना है-रामायण की कथा में प्रचलन है कि भगवान राम ने कैसे रावण को मारा और लंका विजय की। ठीक से देखें तो दशहरे के दिन रावण का वध हुआ और श्रीराम को ऐतिहासिक जीत मिली थी। दशहरा बाद दिवाली तक प्रभु श्रीराम अयोध्या पधारे थे। फिर उन्होंने निष्कंटक राज की नींव रखी, इसलिए दशहरा बाद और दिवाली से पहले भारत का मुकाबला श्रीलंका से हो रहा है। 3 नवंबर तक शनि मार्गी है। यह भारत के लिए बहुत अनुकूल समय है।
'भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए'
शनि देव भारत के पक्ष में चल रहे हैं और उस समय की जो कुंडली है, वह कुंभ लग्न की है। शनि देव शश नाम का पंच महापुरुष योग बनाते हैं। उसके मुताबिक मैच में भारत को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेना चाहिए। टॉस जीतकर भारत पहले बल्लेबाजी करेगा तो पूरे 50 ओवर खेलकर 300 से अधिक रन स्कोर करेगा। टीम से कम-से-कम एक बल्लेबाज 100 से अधिक रन बनाएगा। कम-से-कम दो बल्लेबाज हाफ सेंचुरी बनाएंगे। दूसरी पारी में श्रीलंका बैटिंग करेगी तो टीम 200 से 230 रन ही बना पाएगी। अगर, श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करती है तो स्कोर 220 के आंकड़े को पार नहीं कर सकेगी। इस अवस्था में भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर लक्ष्य 40 ओवर तक पा लेगा।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in