
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की गुत्थी अफगानिस्तान ने सुलझा दी है। सोमवार को श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। श्रीलंका 6 में से सिर्फ 2 मुकाबला जीत सकी है। अब सिर्फ 5 टीमें रेस में है। अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहा। सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद बरकरार है। अफगानिस्तान को 6 मैचों में से 3 में जीत मिली है। तीसरी जीत के साथ वह पांचवीं टीम बन गई है, जो सेमीफाइनल की रेस में है।
ये 5 टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर
सेमीफाइनल की रेस से 5 टीमें करीब-करीब बाहर हो चुकी हैं। इनमें श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश हैं। वहीं, 5 टीमें हैं, जिसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है। इनमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in