Bigg Boss OTT 2: बेटी नहीं चाहती थी कि बिग बॉस के घर में जाऊं- आलिया सिद्दीकी

बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत हो चुकी हैं। सभी एक से बढ़कर एक दर्शकों का मंनोरंजन करते नजर आ रहे है। इसी बीच आलिया सिद्दीकी एक मजबूत दावेदार के रुप में उभरती हुईं नजर आ रही हैं।
Aaliya Siddiqui
Aaliya Siddiqui@Instagram

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत हो चुकी हैं। सभी एक से बढ़कर एक दर्शकों का मंनोरंजन करते नजर आ रहे है। इसी बीच आलिया सिद्दीकी एक मजबूत दावेदार के रुप में उभरती हुईं नजर आ रही हैं। आलिया प्रतिभागियों के बीच अन्नपूर्णा के नाम से मशहूर हुईं हैं।

बेटी नहीं चाहती थीं कि मैं बिग बॉस के घर में जाऊं

आलिया ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले एक मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जब बिग बॉस का प्रपोजल आया तो मुझे थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वे मुझे क्यों बुला रहे हैं। हालांकि जाने की उत्सुकता तो बनी हुई थीं। आलिया ने बताया कि सबसे पहले मैंने अपनी बेटी को इसके बारे में बताया वो खुश भी थी और थोड़ा बुरा भी महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने यह ये सब देखा, वह घरेलू माहौल को जानती है। उसे डर है कि प्रतिभागी उसकी मां के साथ झगड़ा शुरू कर देंगे। वह नहीं चाहती थीं कि मैं बिग बॉस के घर में जाऊं, लेकिन बाद में वो सबसे ज्यादा उत्साहित थीं। आलिया ने बताया कि मैंने दोनों बच्चों को उनकी मौसी के पास छोड़ दिया है।

मैंने कभी कैमरा फेस नहीं किया

आलिया ने कहा कि मैंने कभी कैमरा फेस नहीं किया है। मेरी पहचान किसी और के नाम से जुड़ी है। नवाज भले ही कैमरा फ्रेंडली हों, लेकिन मुझे हर कैमरे का अंदाजा है और मैं चारों तरफ से कैमरे से घिरी रहूंगी। आलिया ने कहा कि अब मैं सिंगल मदर हूं, लेकिन मेरी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां हैं। मैंने सोचा कि अब मैंने कैमरे को चुन लिया है, तो मुझे यह सोचने से क्यों डरना चाहिए। मुझे आलिया की तरह दिखना चाहिए। मैं जानती हूं कि झूठ बोलने से बचना चाहिए। क्योंकि दर्शक आप को देख रहें होते है। जिसका सीधा असर पड़ता है। आलिया ने कहा कि मैं लोगों का भ्रम को नष्ट करने की नीति बना रही हूं।' मुझमें कुछ ऐसा हैं, जिसका अनुभव लोग कर रहे है। इससे मैं काफी खुश हूं।

Related Stories

No stories found.