वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का कल मुकाबला।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का कल मुकाबला। @ICC एक्स सोशल मीडिया।

CWC 2023: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले आज दोनों टीमों के खिलाड़ी साबरमती में क्रूज पर करेंगे डिनर, फिर यहां की सैर

World Cup 2023 Final:वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में 24 घंटे बचा है। निर्णायक मुकाबला कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्कवर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में 24 घंटे बचा है। निर्णायक मुकाबला कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस अहम मुकाबले से पूर्व अक्सर टीमों के खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाते दिख रहे हैं। अगर, बात करें फाइनल मुकाबले से एक दिन पूर्व दोनों टीम क्या करने वाली है तो उसका जवाब थोड़ा अलग है। आज शाम दोनों टीमें प्रैक्टिस नहीं, बल्कि साबरमती नदी में क्रूज पर डिनर करेगी। डिनर बाद खिलाड़ी साबरमती नदी पर ही बने अटल ब्रिज का भी सैर करेंगी।

सेमीफाइनल में किसकी जीत और किसे मिली थी हार?

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडिम में हुआ था। इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम 397 रन बनाई थी। विपक्षी टीम सात गेंद शेष रहते 48.5 ओवरों में 327 रन पर ढेर हुई थी। इस प्रकार 70 रन की बड़ी जीत दर्ज कर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता स्थित इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया था। मैच में अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 16 गेंद शेष रहते सात विकेट पर प्राप्त किया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.