CWC 2023: वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी ने जड़ा है शतक, कोहली या रोहित तोड़ेंगे रिकॉर्ड!

IND vs NZ World Cup 2023: टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार 9 मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली।
मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली। @BCCI एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार 9 मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से तीन में हार मिली है। 7 सेमीफाइनल मैच हो चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ने शतक जड़ा है।

सौरव गांगुली ने शानदार शतक लगाया था

वनडे वर्ल्ड कप 2003 का सेमीफाइनल मैच भारत और केन्या में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया ने केन्या को 91 रनों से हराया था। तब कप्तान सौरव गांगुली ने शानदार शतक लगाया था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी गांगुली हैं। इन्होंने केन्या के खिलाफ 114 गेंदों में 111 रन बनाए थे। इसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ही गांगुली ही भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के तीन मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 65 रन, 2003 में केन्या के खिलाफ 83 रन और 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन बनाए थे।

रोहित का सर्वश्रेष्ठ 34 और कोहली का 9 रन

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 और 2019 के सेमीफाइनल सर्वश्रेष्ठ 34 रन बनाए थे। विराट कोहली ने तीन सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 9 है। महेंद्र सिंह धोनी ने 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.