CWC 2023: 'टीम इंडिया को हराने के लिए इन खिलाड़ियों से बचना होगा', 15 नवंबर को भारत खेलेगा सेमीफाइनल

Cwc 2023 Semifinal: आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत अब तक अजेय है। भारत से 8 टीमें टकराई, लेकिन कोई भी टीम इसके विजयरथ को नहीं रोक सकी। भारतीय टीम विश्व कप प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है।
भारतीय बल्लेबाज।
भारतीय बल्लेबाज।@ICC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत अब तक अजेय है। भारत से 8 टीमें टकराई, लेकिन कोई भी टीम इसके विजयरथ को नहीं रोक सकी। भारतीय टीम विश्व कप प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है। अगर, भारत अगला मुकाबला हार भी है तो भी टॉप पर रहेगा। टीम को 15 नवंबर को सेमीफाइनल खेलना है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम को हराने का तरीका बताया है। उन्होंने बाकी टीमों को सलाह दी है कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों से बच कर रहें, तभी उनको हराया जा सकता है।

भारत की गेंदबाजी भी इस बार बेहद शानदार: एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट ने यह सलाह फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में दी है। उन्होंने कहा- भारत की बल्लेबाजी हमेशा से खतरनाक रही है, लेकिन इस बार भारत की गेंदबाजी भी शानदार है। यही कारण है कि भारत को अब तक हराया नहीं जा सका है। कहा- भारतीय टीम विराट कोहली के कारण चेज में काफी बेस्ट है। भारत को चेज काफी पसंद है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी मजबूत है। हालांकि इस विश्व कप में जो दिखा है, भारत डिफेंड करके मुकाबला और अधिक आसानी से जीत रहा है।

भारत को पहले गेंदबाजी के लिए बुलाएं

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा-भारत के खिलाफ मुकाबला हो तो उनको पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जाए, क्योंकि रात होने के बाद भारत के तीनों तेज गेंदबाज मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज को खेलना आसान नहीं हो रहा। दूसरी ओर कुलदीप यादव और जडेजा भी कमाल के खेल दिखा रहे हैं। इससे साफ है कि एडम गिलक्रिस्ट ने भारत सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली एवं तीनों तेज गेंदबाज से बचकर रहने की सलाह दी है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.