
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर यानी रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में मुकाबला होना है। दोनों टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है। न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट में रैंकिंग में पहले नंबर पर है। वहीं, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ और बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हालांकि विरोधी टीम को हराने का प्लान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को अफगानिस्तान से मिल गया है।
टीम इंडिया आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से 2003 में जीती थी। इसके बाद भारत कभी भी न्यूजीलैंड से नहीं जीता है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड ने ही सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी न्यूजीलैंड से भारत हारा था, इसलिए न्यूजीलैंड भारत के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द है।
18 अक्टूबर को चेन्नई में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हुआ था। मैच में न्यूजीलैंड ने 149 रनों से जीत पाई थी, अफगानिस्तान के स्पिनरों ने उनके बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 288 रन बना पाई थी। मुजीब उर रहमान, मो. नबी और राशिद खान के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेहद परेशान रहे थे। तीनों के 28 ओवरों में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 141 रन बना पाई थी। दो विकेट खोए थे। टीम इंडिया के पास भी बेहतरीन स्पिनर हैं। इस समय कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं। रवींद्र जडेजा भी शानदार लय में हैं। ये दोनों न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की स्पिन न खेल पाने की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में होगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती है, लेकिन कुलदीप और जडेजा घातक साबित हो सकते हैं। जडेजा अनुभवी गेंदबाज हैं। वह जानते हैं कि इस पिच पर कैसी गेंदबाजी करनी है। वह विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करते हैं। थोड़ी बहुत टर्न से भी बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं। कुलदीप की फिरकी पकड़ना आसान नहीं है। इस पिच पर थोड़ी बहुत मदद तो स्पिनरों को मिलती है और कुलदीप इसमें दक्ष हैं कि वह इसका पूरा फायदा उठाकर बल्लेबाजों को परेशान कर सकें।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in