कोंडागांव : अश्लील मैसेज करने वाले मुख्य आरोपित को किया गया गिरफ्तार
कोंडागांव, 24 मई (हि.स.)। जिला अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे 30 पर बसे बनियागांव के कुछ लोगों के मोबाइल पर अश्लील मेसेज, गालियां और जान से मारने की धमकी का मैसेज करने वाले मुख्य आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोण्डागांव में पीड़ित जय नारायण अवस्थी उर्फ शेखर निवासी बनियागांव के मोबाइल में अज्ञात आरोपित के मोबाइल नं 9340136790 का धारक द्वारा गंदा गंदा गाली गलौच कर मैसेज कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध आईटी एक्ट के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। आरोपित का पतासाजी के दौरान उक्त मोबाइल नम्बर व लोकेशन का सीडीआर साईबर सेल के मदद से आरोपी खोमलाल देवांगन पिता भागवतलाल देवागंन उम्र 27 वर्ष निवासी भाटापारा बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता