नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। 80 के दशक की जानी - मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं। पूनम ढिल्लों अपनी दिलकश अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीत लेती थीं। 18 अप्रैल, 1962 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में पूनम का जन्म हुआ। चलिए जानते हैं अभिनेत्री के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
15 साल की उम्र में जीत था मिस इंडिया कि खिताब
अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने महज 15 साल की उम्र में ही मिस इंडिसा का खिताब अपने नाम कर लिया था। पूनम ढिल्लों को एक्टिंग में जरा भी दिलचस्पी नहीं थीं, वो हमेशा से पढ़ाई में काफी अच्छी थीं इसलिए वो बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
जब शशि कपूर ने जड़ा जोरदार थप्पड़
पूनम ढिल्लों को लेकर बहुत से किस्से हैं, जिसमें से शशि कपूर वाला किस्सा काफी हैरान करने वाला है। पूनम ढिल्लों यश चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग कर रही थी, इस फिल्म में हीरो थे शशि कपूर। फिल्म का एक सीन था, जहां शशि कपूर को पूनम को थप्पड़ मारना था। जैसे ही यश चोपड़ा ने एक्शन बोला वैसे ही शशि ने पूनम को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद पूनम काफी हैरान रह गईं थीं।
15 साल की उम्र में दिए बोल्ड सीन
पूनम देखने में काफी खूबसूरती थीं उनकीं खूबसूरती पर फिदा होकर डायरेक्टर यश चोपड़ा ने तुरंत अपनी फिल्म त्रिशूल का ऑफर उन्हें दे दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतना बड़ा ऑफर मिलने के बाद भी पूनम ने इस फिल्म में काम करने को लेकर अपनी शर्त रख दी। दरअसल, पूनम बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं, ऐसे में जब उन्हें काम में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वह स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही शूटिंग कर सकती हैं। बता दें कि इस फिल्म में पूनम ढिल्लों ने जमकर बोल्ड सीन किए थे।