Share Market Opening: शेयर बाजार के निवेशक मालामाल, BSE सेंसेक्स और निफ्टी की जबर्दस्त ओपनिंग

Share Market Today:शेयर बाजार में तेजी जारी है। इसके साथ लगातार रैली में सेंसेक्स फिर 72400 के पार निकला है। निफ्टी ने फिर से 22 हजार का लेवल पार किया है।
शेयर बाजार की ओपनिंग।
शेयर बाजार की ओपनिंग।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। शेयर बाजार में तेजी जारी है। इसके साथ लगातार रैली में सेंसेक्स फिर 72400 के पार निकला है। निफ्टी ने फिर से 22 हजार का लेवल पार किया है। आईटी, बैंक और ऑटो के साथ फार्मा शेयरों की उछाल के दम पर बाजार में उछाल है। कल मिली अच्छी ब्रोकरेज रेटिंग के सपोर्ट से आज जोमैटा का शेयर ओपनिंग के समय दो फीसदी ऊपर है। एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो में एनएसई के 1432 शेयर उछाल पर हैं। 224 शेयर गिरावट पर हैं।

कैसी रही ओपनिंग?

बीएसई का सेंसेक्स 355.64 अंक चढ़कर 72406 लेवल पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 109.55 अंकों की उछाल के साथ 22020 पर ओपन हुआ है।

सेंसेक्स और निफ्टी की चाल

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 5 शेयरों में गिरावट है। टॉप गेनर्स में ऑटो स्टॉक्स हैं। मारुति सबसे ज्यादा 2.78 फीसदी ऊपर है। टाटा मोटर्स 2.40 फीसदी और एमएंडएम 1.95 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे। एलएंडटी 1.60 फीसदी, इंफोसिस 1.22 फीसदी उछाल के साथ दिख रहा है।

निफ्टी में भी ज्यादातर हरा निशान

निफ्टी में भी ज्यादातर ऑटो शेयर ऊपर हैं। निफ्टी 50 का टॉप गेनर बीपीसीएल है। यह 3.16 फीसदी ऊपर है। बजाज ऑटो 2.96 फीसदी, मारुति 2.79 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 50 के 43 शेयरों में तेजी है। 7 शेयर गिरावट के दौरान ट्रेड कर रहे हैं।

रुपए में मामूली तेजी

रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.02 पर ट्रेड कर रहा था। कमोडिटी बाजार में चांदी में बढ़त है। गोल्ड अप्रैल वायदा गिरावट के लाल निशान में ट्रेड कर रहा है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in