Sunrisers Hyderabad ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, अगले सीजन में कप्तान एडन मारक्रम ने बनाई रणनीति

सरराइजर्स हैदराबाद ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं पिछले सीजन की बात करें तो हैदराबाद का कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो सका।
Sunrisers Hyderabad
Sunrisers HyderabadSociaL Media

ऩई दिल्ली, रफ्तार डेस्क | एडन मारक्रम की बात करें तो कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में खेले जाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम को लेकर 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपील आक्शन के दौरान 2024 सीजन के लिए 6 औऱ खिलाड़ियों के लिए खूब पैसा खर्च कर दिया है। वहीं 25 खिलाड़ियों को स्क्वाड पूरा कर दिया है। इसके बाद भी टीम ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये तक बचाने में कामयाब हो गई।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आक्शन के दौरान इस सीजन के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया। उन्होंने पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये लगाकर टीम में शामिल कर दिया है। इसको लेकर साफ हो गया है। अगले सीजन के दौरान टीम मजबूती के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

इन खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 प्लेयर आक्शन में दूसरे आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को टीम शामिल किया है। जिनके लिए 6 करोड़ 80 लाख रुपये लगाया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी को मजबूत किया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 1 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा गया था। वहीं वनिंदु हसरंगा को 1 करोड़ 50 लाख रुपये लगाकर टीम में शामिल किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जथावेध सुब्रहमण्यम और अकाश सिंह को 20-20 लाख रुपए लगाकर शामिल किया गया। इस सीजन ने 25 खिलाड़ियों के स्क्वाड पूरा हुआ है।

एडन मारक्रम को बेहतर प्रदर्शऩ की रहेगी उम्मीद

अगले सीजन में कप्तान एडन मारक्रम ने टीम का नेतृत्व किया था। वहीं टीम ने इस बार कई तरह के बदलाव करती है। पिछले सीजन में कप्तान के तौर पर कुछ खास कामयाब नहीं हुए। वहीं कोच और मेंटर डेनियल विटोरी को कोच की जिम्मेदारी मिली थी।

आईपीएल 2024 में खरीदे गए खिलाड़ी: पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा, थावेध सुब्रहमण्यम, अकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन किए गए खिलाड़ी : रिटेन किए गए: एडेन मार्करम अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद (आरसीबी से ट्रेडेड), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार , मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजाहक फारूकी।

इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज: हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल राशिद।

ऑक्शन के बाद SRH का स्क्वॉड

सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यम.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in