there-were-indications-that-the-national-anthem-is-mandatory-in-mp-too
there-were-indications-that-the-national-anthem-is-mandatory-in-mp-too

मप्र में भी राष्ट्रगान के अनिवार्य होने के मिले संकेत

भोपाल , 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि यहां भी राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभ्ीा सभी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए वहां के मदरसा बोर्ड ने भी आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में भी चर्चाएं जो पकड़े हुए हैं। राज्य के गृहमंत्री डा मिश्रा से संवाददाताओं ने राष्ट्रगान को लेकर सवाल किया तो उन्होने कहा, जन-गण-मन होना चाहिए, सब जगह होना चाहिए, अच्छी चीज है। सभी जगह होना चाहिए, राष्ट्र का गीत है। इसलिए हम भी चाहते हैं कि सब जगह हो। जब उनसे सवाल किया गया कि, उत्तर प्रदेश में सब जगह अनिवार्य कर दिया गया तो उन्होंने कहा कि, विचारणीय बिंदु है। विचार किया जा सकता है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने राष्ट्रगान केा लेकर कहा, हम पाकिस्तान में तो नहीं कह रहे कि राष्ट्रगान कराओ। हम तो मध्य प्रदेश के अंदर, उत्तर प्रदेश के अंदर, देश के कोने में जो शिक्षा संस्थान हैं वहां राष्ट्रगान हो, राष्ट्र की स्तुति हो, भारत माता की जय हो, तो इसमें क्या गलत है? यह होना चाहिए। यदि ऐसा निर्णय हो रहा है तो स्वागत योग्य कदम है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in