narayanpur-final-audition-of-abuzhmad-apparel-ramp-walk-competition
narayanpur-final-audition-of-abuzhmad-apparel-ramp-walk-competition

नारायणपुर : अबूझमाड़ परिधान रैंप वॉक प्रतियोगिता का हुआ अंतिम ऑडिशन

ऑडिशन में चुने प्रतिभागी माता मावली मेला में 13 मार्च को देंगे प्रस्तुति नारायणपुर, 10 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की प्रतिभा को मंच प्रदान करने तथा अबूझमाड़ संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की नवोन्मेषी पहल अबूझमाड़ परिधान रैंप वॉक प्रतियोगिता का आज अंतिम ऑडिशन जिला मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रतिभागी युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा, परिधान एवं आभूषणों से सुसज्जित रंग-बिरंगे परिधान में नजर आये। संयुक्त कलेक्टर निधि साहू ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नारायणपुर की संस्कृति को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने एवं स्थानीय युवक-युवतियों को पारंपरिक वेशभूषा, परिधान एवं आभूषणों से सुसज्जित युवक-युवतियों का चयन कर इस महीने की 13 तारीख को माता मावली मेला के मुख्यमंच पर किया जायेगा। दो दिनों तक हुए आडिशन में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी थी। जूनियर वर्ग जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र की महिला एवं 18 वर्ष से कम उम्र के पुरुष और सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के पुरूष शामिल हुए। विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in