objection-raised-on-the-terms-of-the-cruise-boat-operation
objection-raised-on-the-terms-of-the-cruise-boat-operation

क्रूज बोट संचालन की शर्तों पर जताई आपत्ति

नई टिहरी, 16 मार्च (हि.स.)। टिहरी बांध की झील में क्रूज बोट संचालन के लिए मांगी गई शर्तों पर स्थानीय युवाओं ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए क्रूज बोट संचालन की शर्तों को संशोधित करने की मांग की है। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण टिहरी (टाडा) ने सोमवार को टिहरी बांध की झील में क्रूज बोट और पैराशिलिंग आदि के संचालनके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत नेगी ने कहा टाडा की शर्त को स्थानीय युवा पूर्ण करने में सक्षम नहीं है। छोटी क्रूज बोट की कीमत करीब 70-80 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत हैसियत प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य किया गया है, जो किसी स्थानीय युवकों द्वारा पूरा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा टाडा ने ऐसी शर्तें जानबूझकर निर्धारित की हैं, जिससे स्थानीय युवा इसमें प्रतिभाग न कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in