instructions-to-buy-two-funeral-vehicles-regarding-the-dreaded-condition-of-corona-infection
instructions-to-buy-two-funeral-vehicles-regarding-the-dreaded-condition-of-corona-infection

कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को लेकर दो अंत्येष्टि वाहन खरीदने निर्देश

मुजफ्फरपुर,30 अप्रैल (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में दो अंत्येष्टि वाहन नगर निगम के द्वारा शीघ्र क्रय किया जाएगा। आज हुए इस बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। पूर्व से पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए दो अंत्येष्टि वाहन पहले से उपलब्ध है। वर्तमान में मृतकों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया है ताकि परिजनों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। बैठक में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि उक्त अंत्येष्टि वाहन के संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों एवं उनके परिश्रमिक की व्यवस्था अपने स्तर से नियमानुसार करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही टीकाकरण की अधतन स्थिति का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in