The Kerala Story: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन OTT पर आएगी 'द केरल स्टोरी'

निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस फरवरी सिनेमाघरों से निकल कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम के लिए तैयार है।
The Kerala Story premieres on 16th February only on ZEE5
The Kerala Story premieres on 16th February only on ZEE5Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पिछले साल बॉक्स-ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अभिनेत्री अदा शर्मा की एक्टिंग और इस फिल्म की कहानी ने हर शख्स को हैरान कर दिया था। सिनेमाघरों में अपना जादू चलने के बाद अब यह फिल्म OTT पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। पिछले साल फिल्म की ओटीटी रिलीज पर खूब बवाल मचा था। यही कारण रहा कि यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक नहीं दे पाई थी।

ZEE 5 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगी यह फिल्म

यह वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है फिल्म 'केरल' में युवा हिंदू महिलाओं के ऊपर हुए अपराध और दूसरे धर्म में धर्मांतरण के मुद्दे पर बनाई गई हैं। अब यह फिल्म 16 फरवरी से जी5 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की लीड अभिनेत्री अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को जिसकी जानकारी दी है। अभिनेत्री अपने पोस्ट में लिखती हैं, 'आप का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है।यह फिल्म 16 फरवरी को ZEE 5 पर रिलीज होने जा रही है।'

ZEE 5 के मुख्य अधिकारी ने की फिल्म की तारीफ

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के मुख्य अधिकारी मनीष कालरा ने इस फिल्म की बड़ाई करते हुए कहा।'फिल्म की कहानी और अदा के किरदार दोनों ने ना केवल दशकों का दिल जीता है बल्कि उनके बीच अपनी एक छाप छोड़ी है। जिसके हर कोई हमेशा याद रखेंगा,'हमें ऐसी फिल्म लाकर खुशी हो रही है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है और एक संवेदनशील लेकिन महत्वपूर्ण विषय को संबोधित करती है।'

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in