
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क : तापसी पन्नू फिलहाल अपनी फिल्म धक-धक के लिए चर्चा में बनी हुई है, वायकोम 18 के साथ आउटसाइडर फिल्म्स के नाम से उन्होंने फिल्म काे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में संजना सांघी शानदार अंदाज में नजर आने वाली है। इस फिल्म में संजना सांघी ब्रज भाषा बोलते हुए नज़र आएंगी, संजना मथुरा की लड़की का किरदार निभाने रही हैं।
फिल्म 'धक धक' चार महिलाओं पर आधारित है। इन सबको अपनी मंजिल हासिल करनी है, फिल्म में दिया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी, एक साथ लंबी यात्रा पर निकलती हैं। उन्हें 18 हजार फीट से अधिक उंचाई पर पहुंचना है । यह राह काफी मुश्किल लेकिन रोमांच से भरी है। फिल्म जल्द ही 13 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है, फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।