
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद तीसरी फिल्म को लेकर भी तैयार हैं। इनकी फिल्म डंकी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। शाहरुख की फिल्म डंकी क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान शाहरुख ने खुद किया है।
रिलीज डेट के स्थगित होने की थी चर्चा
इससे पहले फिल्म की रिलीज को लेकर अफवाहें सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि फिल्म की रिलीज डेट स्थगित हो गई है। हालांकि इन खबरों पर अब विराम लग गया है। फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी। दर्शकों ने शाहरुख के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर हमेशा दिलचस्पी दिखाई है।
शाहरुख के अपोजिट तापसी आएंगी नजर
शाहरुख पहले ही इस बात का उल्लेख कर चुके हैं कि वह गणतंत्र दिवस पर फिल्म पठान, जन्माष्टमी पर फिल्म जवान और अब क्रिसमस पर 'डंकी' के साथ फिल्म लाएंगे। डंकी वास्तव में बहुत खास फिल्म है। यह शाहरुख और राजू हिरानी के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in