
रफ़्तार डेस्क, नई दिल्ली : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म पिछले कुछ समय समय से शानदार कमाई किया है। फिल्म की बात करें तो तमाम रिकाॅर्ड तैयार करने मे कामयाब रही है। ये रिकाॅर्ड बनाने का सिलिसिला अभी भी चल रहा है। शहारुख की फिल्म लगातार कमाई में नए नए रिकाॅर्ड बना रही है। शाहरुख की फिल्म में 37 वे दिन तेजी देखने को मिली है। छठे शुक्रवार को जवान ने शानदार कलेक्शऩ किया है ।
शाहरुख खान की ब्लाकबस्टर मूवी 7 सितंबर को रिलीज हो हुई थी। इसके बाद से लगातार शानदार कमाई कर रही है। बाॅक्स ऑफिस पर जवान ने कई रिकाॅर्ड बनाएं। इसका क्रेज अभी भी लोगो के दिमाग से नहीं गया है, फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है। नेशनल सिनेमा डे के दिन जवान का टिकट 99 रुपये में होने की वजह से फिल्म ने जमकर कमाई की।