
रफ्तार डेस्क नई दिल्ली। बिग बॉस 17 दिन पर दिन काफी इंटरेस्टिंग बनते जा रहा है। वहीं बीते दिन घर में शॉकिंग मिड वीक इवेक्शन हुआ। जिसमें नावेद सोल घर से बेघर हो गए।हर गुजरते हफ्ते के साथ कॉम्पटिशन बढ़ता जा रहा है। शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग एंट्री की थी। शो में अक्सर अंकिता को अपने दिवंगत एक्स बाॅयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते देखा गया है। वहीं, अब एक बार फिर अंकिता दिवंगत एक्टर के बारे में बात करती दिखी।मुनव्वर फारुकी से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने उस समय को याद किया जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया और बताया कि तब उन्होंने सुशांत के बारे में कुछ कहा तो किसी ने विश्वास नहीं किया। बातचीत के दौरान मुनव्वर ने टूटे हुए दिल पर एक शायरी भी सुनाई।
अंकिता मुनव्वर से कहती हैं- आपने जो कहा वो मुझे पसंद आया।' मुनव्वर अपनी शायरी पूरी करते हैं। और अंकिता फिर 'धोनी:फिल्म का गाना 'कौन तुझे' गाती हैं। अंकिता आगे कहती हैं,सुशांत 'बहुत अच्छा इंसान था। और जब मैं ऐसे बोलती हूं की वो 'था' ,तो मुझे इतना अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है। लेकिन चीजे हिट करती है।अब वो नहीं रहा इस दुनिया में और ये सबसे बुरा एहसास है।
बिग बॉस ने एक बार फिर से नॉमिनेशन का काफी खूबसूरत सेट बनाया है। वहीं, प्रोमो में एक पेड़ नजर आ रहा हैं उसमें सबके नाम के पत्ते लगे है। बिग बॉस कहते हैं। की आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया जिस प्रकार होगी मनो आज घर में पतझड़ का मौसम आ गया है। आज जिसका पत्ता टूट के गिर जायेगा। वो सदस्य नॉमिनेट हो जायेगा। जिसके बाद घर वाले एक दूसरे पर निशाना साधते दिख रहे है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार
रफ़्तार के WhatsApp Channel तो सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
रफ़्तार के Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar Telegram