
बीते दिन बिग बॉस 17 में काफी कुछ देखने को मिला। एक तरफ जहां सोहेल खान और अरबाज खान ने घर वालों को रोस्ट किया तो वहीं, एलिमिनेशन का कहार घर वालों पर टूटा। बिग बॉस दिमाग के मकान में रहने वाले सदस्यों सना, अरुण, सनी, विक्की और अनुराग को बुलाते है। और उनसे पूछते हैं, कि अब तक घर में किसका कंट्रीब्यूशन काफी कम रहा है। और अब तक उसे घर से बेघर हो जाना चाहिए था। तब सब लोग जिगना, रिंकू और नावेद सोल का नाम लेते हैं। इसके बाद बिग बॉस मकान नंबर 3 से नील को बुलाते हैं। और उनसे पूछते हैं, जिस पर नील भी नावेद का नाम लेते हैं। इसके बाद बिग बॉस नावेद से कहते हैं, कि घर में काम कंट्रीब्यूशन करने की वजह से घर वालों का मानना है। कि आपको एलिमिनेट हो जाना चाहिए तो आप अभी इसी वक्त घर से बेघर होते हैं। इसके बाद सारे सदस्य काफी इमोशनल हो जाते हैं।और वहीं,नावेद इस घर से एलिमिनेट हो जाते है।
नावेद जब घर से बाहर जाने से पहले सबसे मिलते हैं। तब अभिषेक काफी रोने लगते हैं। जिसके बाद नावेद उनको समझते हैं,और फिर अभिषेक नावेद को प्रपोज करते हैं।अभिषेक नावेद से बोलते की क्या तुम मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे। जिस तरह से अभिषेक रोए वैसे कभी नहीं रोए थे। इसके बाद बिग बॉस के घर से बाहर आकर नावेद ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
बिग बॉस के घर के बाहर आकर नावेद ने कई सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि वो और अभिषेक एक-दूसरे को प्यार करते हैं। नावेद ने कहा कि वह घर में और रहना चाहते थे। ताकि वह अभिषेक को और समझ सकें। सिद्धार्थ कनन के शो में नावेद ने अभिषेक की जमकर तारीफ की। वह बोले, मुझे अभिषेक पर क्रश हैं। मुझे उनसे प्यार है। वह गजब के इंसान हैं। उनका दिल बहुत साफ है। जब मैं घर से बाहर हुआ तो मुझे लगा कि उन्होंने मुझे प्रपोज करने के साथ साथ किस भी किया। पता नहीं आप लोगों को कैमरे पर कितना दिखा या नहीं पर वह हमेशा मुझे सुकून फील करवाते थे। पूछते थे कि मैं ठीक हूं या नहीं। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। यह रिश्ता दोस्ती से ज्यादा था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार
रफ़्तार के WhatsApp Channel तो सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
रफ़्तार के Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar Telegram