
रफ्तार डेस्क नई दिल्ली। बिग बॉस काफी बड़ा रियलिटी शो है। और इसके काफी फैन फॉलोइंग है। हर सीजन में काफी सुर्खियां बटोरता है। वहीं, इस बार बिग बॉस 17 का नाम हर तरफ हो रहा है। आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी भी बिग बॉस का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। वही बिग बॉस 17 के घर की बात करें तो घर में भी काफी कुछ देखने को मिल रहा है। इस पूरे हफ्ते काफी कुछ घर में देखने को मिला। कहीं लड़ाइयां हुई तो, किसी के बनते बिगड़ते रिश्ते नजर आए।
बिग बॉस ने आज घर वालों को एक टास्क दिया। जिसमें सना अंकिता और खान शादी को मंजूलिका की ड्रेस पहनकर उनका किरदार निभाना था। वहीं इस कार्य के दौरान अगर यह कार्य जो जीतेगा उसे एक पावर मिलेगी और घर के जो दूसरे कंटेस्टेंट हैं उनको भी एक पवार मिलेगी। कार्य शुरू होते ही सना डांस करते हुए आती है और ईशा ,अभिषेक और विक्की जैन को चुना और अपने पावर से इनको बाहर कर दिया। थोड़ी देर में खानजादी डांस करते हुए आती हैं। और वो अनुराग तहलका और समर्थ को अपने पावर से बाहर कर देती हैं।
अंकिता लोखंडे सबसे पहले ऐश्वर्या शर्मा को चुनती हैं और कहती हैं, 'ऐश्वर्या अभी पावर लेने के काबिल नहीं हैं।' इसके बाद अंकिता ऐश्वर्या पर लाल रंग का पेंट फेंक देती हैं। इसके बाद अंकिता मनारा चोपड़ा को चुनती हैं और उन्हें 'पावर की रेस' से बाहर कर देती हैं। अपना कारण बताते हुए अंकिता कहती है, ' मनारा के पास पावर आ भी जाती है उसका दिमाग वाले ही इसका इस्तेमाल करेंगे।' अंकिता की बात पर मनारा कहती हैं, 'मेरे पास दिमाग है।
लास्ट में खानजादी ने डांस किया और जिग्ना को बुलाकर पावर से बाहर किया। फिर बिग बॉस ने बताया कि ये शो का इम्युनिटी टास्क था और इसे रिंकू ने जीत लिया। वो अगले हफ्ते के नॉमिनेशन में भी सुरक्षित हो गईं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- Raftaar | रफ्तार