Big Boss 17: बिग बाॅस में मुनव्वर फारुकी अचानक हुए इमोनेशनल, बेटे को याद कर फूटफूट कर रो पड़े काॅमेडियन

बिग बाॅस के हाल ही में जारी हुए प्रोमो में मुनव्वर फारुकी रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनको रोते हुए नील ने चुप कराने का प्रयास किया है।
Munnawar Big Boss
Munnawar Big Boss

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क | टीवी के फेमस रियलटी शो बिग बाॅस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं इस शो को शुरु हुए एक हफ्ता हो चुका है। लेकिन शो में कुछ न कुछ हंगामा देखने को मिलता है। हाल ही में ही वीकेंड का वार हुआ था, जिसमें ईशा मालवीय की सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई। इस शो में मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी भी एक साथ लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वे अपनी शायरी से दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में बिग बाॅस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें मुनव्वर फारुकी अपने बेटे को याद करने के बाद रोते हुए नजर आ रहे हैं।

मुनव्वर ने नील भट्ट से शेयर की दिल की बात

बिग बाॅस में वे अपने दिल की बात नील भट्ट के साथ शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वे वीडियो में बेटे को याद करते हुए कह रहे हैं। "मेरा एक बेटा है, जो पांच साल का है। मैं पहले उसे फोन करता था, लेकिन 6 महीने पहले वह मेरे पास नहीं आया तो आखिरकार मुझे समझ आया कि मैं क्या मिस कर रहा था। अभी जो पिछले तीन- चार महीने गुजरे हैं, उससे मैं इतना कनेक्ट हो गया हूं। मुझे उसकी याद आ रही है। वैसे तो हरदम मेरे साथ है, जो मुझे अलग ही तरीके से हिट हो रहा है।"

वीडियो में रोते हुए आए नजर

मुनव्वर फारुकी वीडियो में रोते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में नील भट्ट और अभिषेक कुमार उनको चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। मुनव्वर के कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो लॉकअप में विनर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी के बारे में बातें शेयर की। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा है। उनकी बीवी के साथ तलाक का केस जारी है।

Related Stories

No stories found.