Share Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी इतने पर खुले

Today Share Market Update:रतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। आज सेंसेक्स 200 अंक ज्यादा चढ़कर खुला है। निफ्टी फिर से करीब 20 हजार के लेवल को छू सकता है।
शेयर बाजार की ओपनिंग।
शेयर बाजार की ओपनिंग।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। आज सेंसेक्स 200 अंक ज्यादा चढ़कर खुला है। निफ्टी फिर से करीब 20 हजार के लेवल को छू सकता है। बीएसई का सेंसेक्स 207 अंक या 0.31 फीसदी की उछाल के साथ 66381 पर खुला है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 86.85 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 19976 पर खुला। निफ्टी फिर 20000 पर आ गया है।

प्री-ओपनिंग में लाल निशान

घरेलू शेयर मार्केट ने बुधवार को प्री-ओपनिंग सेशन (सुबह 9 से 9 बजकर 15 मिनट तक) में सुबह 9 बजे बीएसई सेंसेक्स 258.11 अंक गिरकर 65916.09 पर शुरुआत की। इस अवधि में एनएसई भी 32.75 अंक लुढ़कर 19856.95 पर खुला। हालांकि दोनों ही इंडेक्स बाद में हरे निशान की ओर बढ़ चले।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले-जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुछ बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला। एशियाई मार्केट में दबाव देखने को मिला। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के अधिकारियों की तरफ से आए बयान के बाद अमरेकी मार्केट बीते सत्र में 0.25% की तेजी के साथ बंद हुए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in