Share Market Opening: अमेरिकी बाजारों की जोरदार बढ़त से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी का रहा ऐसा हाल

Today Share Market Update: मेरिकी बाजारों की कल जोरदार रैली का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। इंडियन स्टॉक मार्केट भी ऊपरी लेवल पर पहुंचा है। लगातार दो दिन गिरने के बाद आज बाजार बढ़ा है।
शेयर बाजार की आज की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
शेयर बाजार की आज की शुरुआत तेजी के साथ हुई।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अमेरिकी बाजारों की कल जोरदार रैली का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। इंडियन स्टॉक मार्केट भी ऊपरी लेवल पर पहुंचा है। लगातार दो दिन गिरने के बाद आज बाजार बढ़ा है। हैवीवेट्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी की बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा। ये ऊपरी लेवल पर खुले हैं। ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 205.31 अंक की उछाल के साथ 65860 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 76.90 अंक की उछाल के साथ 19770 पर खुला है।

सेंसेक्स का कैसा हाल?

सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में उछाल है। 7 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक चढ़ने वाले स्टॉक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील है। टाटा स्टील 1.08 फीसदी ऊपर और एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी मजबूत दिख रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.69 फीसदी की उछाल है। इंफोसिस में 0.67 फीसदी की बढ़त है। एचसीएल टेक में 0.62 फीसदी की तेजी है।

निफ्टी का हाल

निफ्टी के 30 में से 37 शेयरों में उछाल है। 13 शेयरों में गिरावट बनी है। अडानी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 2 फीसदी उछला है। हिंडाल्को 1.85 फीसदी बढ़त और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.32 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा। टाटा स्टील 1.21 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.02 फीसदी की तेजी है। बैंक निफ्टी में भी मजबूती दिख रही। यह 157 अंक चढ़कर 43742 पर ट्रेड कर रहा। एचडीएफसी बैंक की सपोर्ट से बैंक निफ्टी को मजबूती मिल रही।अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.