शुभमन गिल।
शुभमन गिल। @ShubmanGill एक्स सोशल मीडिया।

Ind Vs Eng: शुभमन गिल को आखिरी चेतावनी, रवि शास्त्री बोले- मत भूले पुजारा...

Shubhman Gill and Pujara: टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आखिरी चेतावनी दी है।

नई दिल्ली, रफ्तार। टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आखिरी चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुभमन का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो उनका टेस्ट टीम से पत्ता कटना तय है। रवि शास्त्री इस बात से निराश हैं कि शुभमन अच्छी शुरुआत करने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल रहे हैं। शास्त्री ने चेताया कि चेतेश्वर पुजारा टीम में उन्हें रिप्लेस करने को तैयार बैठे हैं।

6 मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं

6 टेस्ट मैचों से शुभमन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन अच्छी शुरुआत किए थे, लेकिन 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रवि शास्त्री ने मैच के दौरान कमेंट्री में कहा कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को टीम में जगह पक्की करने के लिए खुद को साबित करने की जरूरत है।

टीम पर बढ़ रहा दबाव

पूर्व कोच ने युवा खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा की याद दिलाई। कहा कि यह नई टीम है। अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं, लेकिन इनको खुद को साबित करने की जरूरत है। याद रखना होगा कि पुजारा टीम में जगह लेने को तैयार बैठे हैं। पुजारा रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं।

11 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक 50

शुभमन ने 11 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है। गिल इन 11 पारियों में महज 18 की औसत से 207 रन बनाए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी के बाद शुभमन के लिए टीम में जगह बचाना बेहद मुश्किल होगा। सरफराज खान भी घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं। टीम मैनेजमेंट पर सरफराज को मौका देने का दबाव है। पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in