
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में मंगलवार को खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में पाक टीम ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मात दे दी। बाबर आजम की टीम को श्रीलंका ने 345 रनों का लक्ष्य दिया था। 7.2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 37/2 था। फिर अब्दुल्ला शफीक को मो. रिजवान का साथ मिला और उन्होंने शतक बनाया।
गिल वाला दिखा अंदाज
पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमी पर शतक जड़ने वाले अबदुल्ला शफीक पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसे जमकर सेलिब्रेट किया। शफीक ने सेंचुरी जड़ने के बाद शुभमन गिल की ही तरह नीचे झुककर दर्शकों को धन्यवाद कहा। इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
शफीक ने 103 गेंदों पर 113 बनाए
शफीक ने 103 गेंदों पर 113 रन बनाए। इन्होंने 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से इतने रन बनाए। शफीक ने तीसरे विकेट के लिए मो. रिजवान के साथ 155 गेंदों पर 176 रनों की साझेदारी की और टीम को शुरुआती झटकों से उबरा।
वनडे कॅरियर की पांचवीं पारी थी
शफीक के वनडे कॅरियर की यह पांचवीं पारी थी। श्रीलंका के खिलाफ फखर जमान की जगह शफीक ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी। उन्होंने अब तक पांच वनडे मैचों में 38.60 की औसत से 193 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 14 मैचों के टेस्ट कॅरियर में 14 मैचों में 50.83 की औसत से 1220 रन बनाए। इसमें चार शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in