SL vs AFG: वानिंदु हसरंगा ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड, T-20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Wanindu Hasranga News:श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपने देश के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वानिंदु हसरंगा।
वानिंदु हसरंगा। espncricinfo इंस्टाग्राम अकाउंट।

नई दिल्ली, रफ्तार। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपने देश के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हसरंगा टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। साल 2019 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने सोमवार की रात अफगानिस्तान के विरुद्ध दूसरे टी-20 में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, श्रीलंका ने 72 की एकतरफा जीत हासिल की।

63वें मैच में पाई उपलब्धि

हसरंगा ने चार ओवर में केवल 19 रन देकर दो विकेट लिए। टी-20 इंटरनेशनल में हसरंगा से पहले सिर्फ 10 खिलाड़ी 100 विकेट ले सके थे। हसरंगा ने 63वें मैच में अपने विकेटों का शतक पूरा किया। अफगानिस्तान के राशिद खान 53 मैच में यह कामयाबी पाकर पहले पायदान पर हैं।

मलिंगा ने 76 मैचों में लिए थे 100 विकेट

लसिथ मलिंगा ने 76 मैचों में 100 विकेट झटके थे। श्रीलंका टीम से 2006 से 2020 के बीच मलिंगा ने 84 मैचों में कुल 107 विकेट लिए। हसरंगा के नाम अब 63 मैचों में कुल 101 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इसमें 15.36 का प्रभावशाली औसत और 6.78 की इकॉनमी रेट है।

115 पर सिमटी अफगानिस्तान टीम

वानिंदु हसरंगा के अलावा पूर्व कप्तान एवं अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, दिनुरा फर्नांडो और मथीशा पथिराना ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। मैथ्यूज ने नौ रन देकर 2 विकेट लिए, फर्नांडो ने 18 रन देकर दो प्लेयरों को पवेलियन भेजा। मथीशा पथिराना ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 187 रन बनाए। अफगानिस्तान टीम 17 ओवरों में 115 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

कल खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच

श्रीलंका से सदीरा समरविक्रमा ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए। मैथ्यूज ने 22 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। मेजबानों के पास अब तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त है। श्रीलंका टीम चाहेगी की 21 फरवरी को होने वाले तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज में अफगानिस्तान टीम को क्लीन स्वीप करें।

T-20I क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले

1. राशिद खान (AFG)- 53 मैच
2. निंदु हसरंगा (SL)- 63 मैच
3. मार्क अडायर (IRE)- 72 मैच
4. सिथ मलिंगा (SL)- 76 मैच
5. ईश सोढ़ी (NZ)- 78 मैच

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in