Ind Vs Aus: वर्ल्ड कप का बदला लेने को टीम इंडिया तैयार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में रच सकती है इतिहास

India vs Australia T20 Series Live: वनडे वर्ल्ड कप बाद फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। आज से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही।
वीवीएस लक्ष्मण और सूर्यकुमार यादव।
वीवीएस लक्ष्मण और सूर्यकुमार यादव।@BCCI एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप बाद फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। आज से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही। मुकाबला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से होगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार है। इस बीच फैंस को गुड न्यूज मिली है। वह 5 मैचों की सीरीज के सभी मैच फ्री देख सकेंगे।

सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बनेगी

सीरीज में टीम इंडिया कम से कम तीन मैच जीतती है तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम है। पाकिस्तान ने अब तक 135 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। भारत के नाम 133 जीत दर्ज हैं।

T-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

पाक- 135 जीत

भारत- 133 जीत

न्यूजीलैंड- 102 जीत

साउथ अफ्रीका- 95 जीत

ऑस्ट्रेलिया- 94 जीत

T-20 में हेड-टू-हेड आंकड़े

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अब तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 मैच जीती है। एक मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी-20 खेले हैं। इनमें से 6 में जीत मिली है। 4 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती।

जियो सिनेमा पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग

मैचों का प्रसारण मोबाइल पर जियो सिनेमा पर होगा। जबकि, स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स के चैनल्स पर भी लाइव देखा जा सकेगा। सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड होंगे।

भारतीय टीम

कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया टीम

कप्तान मैथ्यू वेड, आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

सीरीज का शेड्यूल

सीरीज विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेली जाएगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20: 23 नवंबर विशाखापट्टनम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20: 26 नवंबर, त्रिवेंद्रम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20: 28 नवंबर गुवाहाटी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20: 1 दिसंबर नागपुर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20: 3 दिसंबर हैदराबाद

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in