
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। इस फाइनल मुकाबले का पहला चौका और छक्का टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला। रोहित ने पहले हेजल वुड के ओवर में दो चौके जड़े। हेजल के दूसरे ओवर में एक छक्वा और एक चौका लगाया। वहीं, तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने चार रन बनाकर आउट हो गए। दोपहर 2:22 बजे तक टीम का स्कोर 30 रन थे।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत: कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया:कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), , मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।
विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम में मुकाबला
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in