
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लोगों को यह रूमर्ड कपल काफी पसंद हैं। अब दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन कहीं ये मॉर्फ्ड तो नहीं? रश्मिका मंदाना के AI Deepfake वीडियो वायरल होने के ठीक बाद ये तस्वीर आई। इसे देखकर लोगों को लगा कि सारा और शुभमन साथ में वक्त बिता रहे, लेकिन ये सच नहीं है। दरअसल, सच्चाई कुछ और है। रश्मिका से पहले सारा और गिल की ये फेक तस्वीर वायरल होने लगी थी।
ट्विटर पर तस्वीर वायरल
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की मॉर्फ्ड तस्वीर 26 अक्टूबर को वायरल होना शुरू हुई थी। तस्वीर को देखकर लोग भ्रमित हुए और उन्हें लगा कि शायद दोनों ने रिश्ता ऑफिशियल किया है, लेकिन सच है कि ये तस्वीर मैनिपुलेट इमेज है। सारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से तस्वीर को लिया गया है और सारा के साथ में बैठा शख्स शुभमन नहीं, बल्कि उनका भाई अर्जुन है।
रियल फोटो में थे सारा के भाई
दरअसल, सारा ने 24 सिंतबर को ये तस्वीर भाई के साथ पोस्ट की थी। ठीक एक महीने बाद ट्विटर पर मॉर्फ्ड कर वायरल किया जाने लगा। असल तस्वीर में अर्जुन सारा के बगल में रखी कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने भाई को प्यार से गले लगाया है। वहीं, फेक तस्वीर में अर्जुन के चेहरे पर शुभमन का चेहरा लगाया गया है। वैसे इस AI Deepfake इमेज को लेकर न सारा और न शुभमन ने सफाई दी है। याद दिला दें, रश्मिका की तस्वीर वायरल होने के बाद AI Deepfake का मामला तूल पकड़ा। अमिताभ बच्चन ने भी इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद कटरीना की भी तस्वीर से हुई छेड़खानी की बात सामने आई।
सारा अली खान संग भी जुड़ा था नाम
बता दें शुभमन का नाम एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी जुड़ा था। दोनों के डेट की बातें आई थीं। दोनों को कई बार साथ स्पॉट भी किया गया था, लेकिन इसी बीच सारा तेंदुलकर के साथ दोबारा नाम जुड़ने लगा। लोगों को लगा कि इनका ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल दोनों ने रिश्ते को कबूल नहीं किया था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in