revised-city-scan-of-chest-deteriorated-and-deteriorated-health-of-mla-madan-mitra-arrested-by-cbi
revised-city-scan-of-chest-deteriorated-and-deteriorated-health-of-mla-madan-mitra-arrested-by-cbi

संशोधित : सीबीआई के हाथों गिरफ्तार विधायक मदन मित्रा की तबीयत और बिगड़ी, सीने का सिटी स्कैन

नोट : अंतिम पैरा में संशोधन के साथ पुनः जारी कोलकाता, 19 मई (हि. स.)। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के कमरहटी से विधायक मदन मित्रा की तबीयत और बिगड़ गई है। सोमवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद देर रात को ही उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल कम था जिसकी वजह से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा था। कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव थे और हाल ही में स्वस्थ हुए हैं। अब ऑक्सीजन की कमी के बाद वह बुधवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रहे थे। बुधवार को डॉक्टरों ने उनके सीने का सीटी स्कैन किया है ताकि कोरोना संक्रमण अथवा फेफड़े में संक्रमण का पता चल सके। चिकित्सकों का कहना है कि देर शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा दी गई न्यायिक हिरासत बुधवार को खत्म हो रही है। मदन मित्रा के साथ मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी भी गिरफ्तार हैं। इनकी जमानत पर सुनवाई चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in