kumbh-snan-on-the-occasion-of-somvati-amavasya-devotees-throng-the-banks-of-the-ganges
kumbh-snan-on-the-occasion-of-somvati-amavasya-devotees-throng-the-banks-of-the-ganges

कुंभ स्नान : सोमवती अमावस्या पर गंगा तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

ऋषिकेश, 12 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ के चलते चैत्र माह की सोमवती अमावस्या के दिन देशभर से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और गरीबों का दानकर पुण्य कमाया। गंगा स्नान के चलते शहर की सड़कों पर जाम लगा रहा। यातायात संभालने में पुलिस के साथ संघ के स्वयंसेवकों ने भी सहयोग किया। साेमवती अमावस्या के चलते आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम के घाटों पर प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गरीबों को दान दक्षिणा दी। गंगा स्नान के लिए आने वाले वाहनों से सुबह से ही सड़कों पर लगा लंबा जाम लगा रहा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी पसीना बहाना पड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जूझते रहे। स्नान पर्व को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन की ओर से पार्किंग, मुख्य मार्गों और घाटों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। स्नान घाट तक जाने के लिए दुपहिया वाहन को रोक दिया गया था। सिर्फ बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं को ही त्रिवेणी घाट तक वाहन से जाने की अनुमति दी गई है। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार को मुख्य स्नान घाट पर सीढ़ी के स्थान पर रैंप बना दिया गया था। स्थानीय पुलिस की रोक के बावजूद बड़ी संख्या में त्रिवेणी घाट परिसर में भिखारी घुस गए, जिन्हें पुलिस ने यहां से हटा कर निर्धारित स्थान पर बैठा दिया है। स्नान बगैर किसी व्यवधान के हो जाने पर मेला पुलिस ने राहत की सांस ली है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस भी सक्रिय रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जुटी रही। कुंभ पुलिस ने खोया-पाया केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाता रहा। श्री गंगा महासभा ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के श्रद्धालुओं को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सोमवती अमावस्या के दिन तमाम तरह के अनुष्ठान करने वाले भक्त एक दिन पहले ही आ गए थे। जिन्होंने आज घाटों पर तड़के ही गंगा में डुबकी लगाकर हवन आदि कर गरीबों को दान पुण्य किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश केडीसी ढोंडियाल, ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी रितेश शाह, कुंभ मेला थाना प्रभारी मुकेश चौहान भी डटे रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in