governor-leaves-health-equipment-vehicle-for-police-families
governor-leaves-health-equipment-vehicle-for-police-families

राज्यपाल ने पुलिस परिवारों के लिए स्वास्थ्य उपकरण वाहन को किया रवाना

देहरादून, 27 मई (हि.स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को राजभवन से पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों की सहायता व कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य उपकरण से भरे वाहन को रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल बेबी मौर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस संकटकाल में महामारी की रोकथाम एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। पुलिसकर्मियों ने फ्रन्टलाइन वर्कर्स के रूप में जनमानस के प्रति समर्पित सेवाभाव से सभी का सम्मान प्राप्त किया। राज्यपाल ने उत्तराखंड पुलिस वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक कुमार को पुलिसकर्मियों की पत्नियों एवं बच्चों के कल्याण के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाने को कहा। बताया गया कि एसोसिएशन की ओर से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से स्वास्थ्य उपकरण में 05 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, लगभग 10000 सर्जिकल मास्क, 5984 सैनिटाइजर, 2000 मेडिसिन किट, 220 ऑक्सीमीटर, 145 पीपीई किट, थर्मामीटर, आयुष रक्षा किट, फेस शील्ड हेल्मेट सहित अन्य सामग्री एकत्र की गई है। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमण के दूसरे चरण में 2439 लोगों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग 736 जरूरतंमद लोगों को अस्पतालों में बेड और 208 लोगों को प्लाज्मा/ब्लड डोनेशन में मदद की गई। इसके साथ ही 27210 से अधिक लोग सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से जरूरतमंदों को मानवीय सहायता पहुंचाने के साथ ही कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाने पर विशेष ध्यान दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in