कांग्रेस सचिव बाजीराव खरे ने संगठन की मजबूती के सिखाए गुर

congress-secretary-bajirao-khare-taught-tricks-to-strengthen-the-organization
congress-secretary-bajirao-khare-taught-tricks-to-strengthen-the-organization

मीरजापुर, 14 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी बाजीराव खरे सोमवार को मीरजापुर पहुंचे। मिशन कम्पाउंड स्थित जिला कार्यालय पर संगठन सृजन के अभियान के तहत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया, साथ ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें, तभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी का 2022 का लक्ष्य पूरा होगा। कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब जनता कांग्रेस की सरकार लाएगी, तभी देश व प्रदेश का विकास होगा। कहा कि कार्यकर्ता प्रचार, प्रसार में नवीन विधाओं को अपनाएं, भाजपा सरकार की विफलता को आमजन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। हमें न्याय पंचायत की इकाई को मजबूत करना है। ब्लाक कमेटी को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत कड़ी बनाना है। बाजीराव ने कहा जब ब्लाक व न्याय पंचायत मजबूत होगा तो 2022 के लक्ष्य को कोई नहीं रोक सकता। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी उज्जवल शुक्ला ने कहा कि न्याय पंचायत से लेकर वार्ड तक को मजबूत करना है, तभी कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल, शहर अध्यक्ष राजन पाठक, प्रवक्ता मिन्हाज अहमद उर्फ छोटे खान, शिवशंकर चौबे, दीपचंद जैन, अमिताभ पांडेय समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in