the-benefits-of-chief-minister-chiranjeevi-scheme-reach-every-eligible-person---khachariwas
the-benefits-of-chief-minister-chiranjeevi-scheme-reach-every-eligible-person---khachariwas

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे - खाचरियावास

उदयपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री एवं परिवहन व सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारंभ 1 मई से होने जा रहा है। इस योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी को समन्वित रूप से प्रभावी प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पेम्फलेट का विमोचन भी किया। प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कोई भी सरकारी योजना मन से काम करने पर सफल होती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 1 मई को प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन का कार्य 1 अप्रेल से प्रारंभ हो चुका है। छोटे हॉस्पिटल में भी मिले योजना का लाभ प्रभारी मंत्री ने चिरंजीवी योजना में 10 बैड से ज्यादा क्षमता वाले हॉस्पिटल को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु व सीमान्त कृषकों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना में जुड़ सकते है। कलेक्टर ने पेश किया रोडमैप जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने चिरंजीवी योजना की जिलेभर में क्रियान्विति को लेकर रोडमैप पेश करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। गांवों में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कलक्टर देवड़ा ने जिले में कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण के लिए किए गए प्रबंधन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की भागीदारी से हो रहे टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसकी सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उदयपुर का प्रत्येक समाज जागरूक है और इसी का परिणाम है कि टीकाकरण में प्रदेश में उदयपुर ने विशेष उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन बैठक के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से अपने विभाग की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in