youth-of-samrat-utsav-samiti-taking-the-initiative-to-stop-the-breath
youth-of-samrat-utsav-samiti-taking-the-initiative-to-stop-the-breath

सांसों को थामने की पहल करते सम्राट उत्सव समिति के युवा

-50 से अधिक आक्सीजन सिलेंडरों के साथ जरूरतमंदों को भोजन भी दे रहे भोपाल, 20 मई (हि.स.)। "कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता - एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों" भोपाल के संत नगरी के नाम से प्रसिद्ध संत हिरदाराम नगर यानी बैरागढ़ में कोरोना की दूसरी लहर में सेवा की भावना से किए गए कई कार्य निरंतर देखने को मिल रहे हैं। यह सच्ची कहानी है संत हिरदाराम नगर के उन युवाओं की जिन्होंने कोरोना काल में जहां एक तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की तो दूसरी ओर इन युवाओं ने जरूरत मंदों को भोजन की व्यवस्था कर इस वाक्य को सही कर दिखाया है । उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में जब ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए बहुत मारामारी चल रही थी तब संत हिरदाराम नगर स्थित सम्राट उत्सव समिति के युवाओं ने संत नगर के कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की ठान ली। भरत आसवानी, अनिल आसवानी, जितेश दीनानी, दीपक सत्तानी, विजय टहलियानी और संजय आसवानी ने अपने युवा मित्रों के साथ टीम बनाकर खाली ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के लिए मेहनत की, जिसके बाद इन्हें दो जंबो खाली ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने में सफलता मिल गई। अब दिक्कत इन सिलेंडरों को भरवाने की थी। सिलेंडरों को भरवाने के लिए युवा टीम भीषण गर्मी में दिन-रात फैक्ट्रियों के बाहर लाइन में लगकर इन्हें भरवाकर छोटे-छोटे सिलेंडरों में रिफिल कर बैरागढ़ व आसपास के क्षेत्रों के पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क पहुँचाकर उनकी जान बचाने में जुट गई । आज इस टीम के पास 50 से अधिक आक्सीजन के जम्बो सिलेण्डर उपलब्ध हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जो किसी से खाने पीने की चीजें नहीं मांग पा रहे थे। समिति पदाधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको घर - घर जाकर दोपहर एवं रात्रि में भोजन के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। यह सिलसिला आज भी जारी है। इसके साथ ही कई परिवारों को यहां पर बनाए गए राहत केंद्र से राशन भी वितरित किया जा रहा है। सेवा कार्य की शुरूआत चार युवाओं से की सम्राट उत्सव समिति के प्रमुख भरत आसवानी बताते हैं कि जब इस आपदा में प्रयास चालू किया तब गिनती के चार युवा साथियों के साथ यह मुहिम प्रारंभ की गई थी। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गए और हमारे साथ संत हिरदाराम नगर के कई युवा साथी मदद के लिए जुड़ते गए, साथ ही साथ पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, भोपाल और पूज्य सिंधी पंचायत बैरागढ़ के पदाधिकारियों के अलावा कई राजनीति से जुड़े युवा भी साथ में जुड़ गए। उन्होंने बताया कि इस कारवां में जहां 19 अप्रैल को दो सिलेंडरों के साथ यह शुरुआत की, आज सभी के सहयोग से हमारे पास 50 से भी ज्यादा जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इन सिलेंडरों से संपूर्ण भोपाल के जरूरतमंद पीड़ित मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क ऑक्सीजन रिफिल करके दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भोपाल के सभी क्षेत्रों में हमने अस्थाई कार्यालय बना दिए हैं, जहां से जो भी व्यक्ति जिस क्षेत्र का है उस क्षेत्र से ऑक्सीजन नि:शुल्क रिफिल करवा सकता है। संत हिरदाराम नगर स्थित ठाकुर आसन लाल धर्मशाला को प्रमुख कार्यालय बनाया गया है। यहां से भी 24x7 निःशुल्क ऑक्सीजन रिफिल करवाई जा सकती है। समिति पदाधिकारियों को मिल रहा लोगों का प्यार विजय नगर लालघाटी निवासी जतन भाटिया ने बताया कि मेरे चाचा कोरोना से पीड़ित हो गए हैं और उन्हें शहर के अच्छे अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां पर 40 दिन आईसीयू में रहने के बाद हॉस्पिटल का बिल इतना ज्यादा हो गया था कि हम भुगतान करने में असक्षम थे। तभी हमें पता चला कि संत हिरदाराम नगर की संस्था निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करके दे रहे हैं। हमने चाचा की छुट्टी अस्पताल से करवा कर घर पर ही ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया। हम चाचा को घर ले आए और संस्था से लगभग आठ सिलेंडर ले चुके हैं और यह क्रम अभी तक जारी है। श्री भाटिया बताते हैं कि इस संस्था के पदाधिकारी बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं। मालिक हमेशा इनको खुश रखे। वहीं जिन परिवारों को भोजन के पैकेट बना बना कर वितरित किए जा रहे हैं उन परिवारों से भी दुआएं और भरपूर प्यार इस समिति से जुड़े युवाओं को मिल रहा है । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in