indore-beef-was-stuffed-in-two-vehicles-police-caught-eight-arrested
indore-beef-was-stuffed-in-two-vehicles-police-caught-eight-arrested

इंदौर: दो गाड़ियों में भरा था गोमांस, पुलिस ने पकड़ा, आठ गिरफ्तार

इंदौर, 20 जून (हि.स.)। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रानीपुरा और नार्थ तोड़ा क्षेत्र से दो कारों में भरकर ले जाया जा रहा गोमांस बरामद किया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गाड़ियों की घेराबंदी की तो दोनों वाहन चालकों ने पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल को देखकर आरोपियों ने हथियार डाल दिए। गोमांस के साथ पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार रात मांस लेकर आ रही दो गाड़ियों को पकड़ने की पुष्टि की है। रविवार सुबह गाड़ियों में भरे मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह गोमांस है या नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने अनारबाग में रहने वाले शफीक पहलवान और उससे जुड़े लोगों को पकड़ा है। शफीक पहलवान हत्या के मामले में जेल में बंद था। 14 साल की सजा काटने के बाद वह हाल ही में छूटा है। सूत्रों की मानें तो रानीपुरा, चंदननगर सहित शहर की अन्य बस्तियों में रोज ही अवैध मांस बिकता है। क्राइम ब्रांच को इस मामले में खबर मिली थी जिसके बाद शनिवार रात में घेराबंदी की गई। जिन गाड़ियों को अवैध मांस ले जाते पकड़ा गया है, उनमें से एक स्विफ्ट डिजायर और दूसरी स्कॉर्पियो है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in