anuppur-restrictions-on-entry-of-outsiders-blockers-imposed-on-the-border-of-the-village-information-will-be-entered-in-the-register
anuppur-restrictions-on-entry-of-outsiders-blockers-imposed-on-the-border-of-the-village-information-will-be-entered-in-the-register

अनूपपुर: बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी,गांव की सीमा पर लगाया अवरोधक,रजिस्टर में दर्ज होगी जानकारी

-गांवों की सुरक्षा में जुटे हैं राजस्वकर्मी,शिक्षक और ग्रामीण अनूपपुर, 21 मई (हि.स.)। गांवों की ओर कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक गांव की सीमा प्रतिबंध के दिए निर्देश में अब गांवों में बाहरी लोगों का प्रवेश एक प्रकार से प्रतिबंधित हो गया है। लॉकडाउन के दौरान वैसे भी लोगों का सडक़ पर निकलना वर्जित है। ऐसे में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का एक गांव ऐसा भी है जहां गांव में प्रवेश करने वाले वाहन या लोगों की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान कार्य आवश्यक नहीं लगने पर ऐसे वाहन या व्यक्ति को गांव की सीमा में प्रवेश दिए बगैर वापस लौटा दिया जाता है। दरअसल, यहां बात अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल की हो रही है। पंचायत द्वारा ऐसी अनोखी पहल की जा रही है। जिसमें 24 घंटे बेरिकेट पर बैठे राजस्व कर्मी, वॉलेटियर्स व ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वाहनों का आवागमन और लोगों के प्रवेश की पूरी जानकारी रजिस्टरों में दर्ज की जा रही है और बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है। इतना ही नहीं गांव के लोगों को भी जरूरी काम छोडक़र अनावश्यक बाहर नहीं जाने दिया जाता है। इस काम को ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव शतानंद शर्मा द्वारा निगरानी रखते हुए शिक्षक,समाजसेवी, सहायक सचिव, सहित कोरोना वॉलिंटियर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस कार्य की समूचे ग्राम पंचायत स्तर सहित जनपद एवं जिला स्तर पर सराहना की जा रही है। इस संबंध में शतानंद शर्मा कहते हैं कि प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि पहले की तुलना में लगातार कोविड मरीजों की संख्या कम हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, पर हम यही चाहते हैं कि जो निर्देश केंद्र से राज्यों को दिए गए हैं और राज्य सरकार ने जिस प्रकार से इस बारे में एडवाइजरी जारी करते हुए किल कारोना अभियान गांवों में चलाया है, हम तो बस उसे के निर्देशनों को आगे बढ़ा रहे हैं । वह भी इसलिए कि हमारा ग्राम कोरोना वायरस की चपेट से बचा रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भ्रमण में पहुंचे जिला पंचायत सीईओ मिलिंद नागदेवे का ग्रामवासियों को व्यापक मार्गदर्शन दिया गया था। जिसके बाद यहां लोगों को समझ आ गया कि इस कोरोना वायरस की बीमारी से दूर रहना है तो अपने गांव में लोगों के बेवजह होनेवाले आगमन एवं प्रस्थान को रोकना होगा, लोगों को भी इसके लिए तैयार करना होगा, और अब यही यहां के लोगों द्वारा प्रवेश निषेध कर किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in