agriculture-department-planted-the-plants-of-munga-rich-in-nutrition
agriculture-department-planted-the-plants-of-munga-rich-in-nutrition

कृषि विभाग ने पौष्टिकता से भरपुर मुनगा के पौधो का किया रोपण

सिवनी, 05 जून (हि.स.)। जिले में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा पौष्टिकता से भरपुर मुनगा के पौधो रोपण किया है। मुनगा अपने औषधिय एवं पौष्टिकता के गुणों कारण अपना विशेष महत्व रखता है। उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के दौर में जहाँ ऑक्सीजन का महत्व लोगों को समझ में आया है वही पर्यावरण के प्रति भी लोग जागरूक एवं संवेदनशील हुए हैं। इसी क्रम में नागरिकों को पर्यावरण एवं जैव विविधता बचाने का संदेश देने के लिए कृषि विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया है। उपसंचालक मोरिस नाथ ने जिलेवासियों को यह संदेश दिया है कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को एवं जैव विविधता को संरक्षित करना है जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण हम दें सकें। इस अवसर पर प्रफुल्ल घोडेश्वर सहायक संचालक कृषि, अखिलेश कुल्हाडे तकनीकि सहायक, ए.के. चन्द्रौल भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी एवं के. बी नागले ग्रा.कृ.वि. अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in