bengal-police-reached-dumka-in-connection-with-selling-fake-honey-and-ayurvedic-goods
bengal-police-reached-dumka-in-connection-with-selling-fake-honey-and-ayurvedic-goods

नकली शहद और आयुर्वेदिक सामाने बेचने के मामले में बंगाल पुलिस पहुंची दुमका

दुमका, 24 जून (हि.स.)। नकली शहद सहित आयुर्वेदिक सामान बेचने के आरोप में गुरूवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल की कुल्टी थाना की पुलिस टीन बाजार के तीन दुकानदारों से नगर थाना में पूछताछ कर दुकानों की तलाशी ली। दुकान में किसी तरह का नकली सामान नहीं मिलने पर सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार ने बताया कि कुल्टी थाना की पुलिस ने नकली शहद के अलावा अन्य आयुर्वेदिक सामान बेचने के आरोप में पिता पुत्र को गिरफ्तार किया था। बेटे को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नकली सामान टीन बाजार के तीन दुकानदारों को बेचता था। कुल्टी थाना की चार सदस्यीय टीम ने कार्रवाई के लिए सहयोग मांगा था। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर टीम के सदस्यों ने दुकान में छापा मारा और पूछताछ के लिए थाना लेकर आए। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in