udhampur-residents-will-make-a-new-strategy-to-make-the-company-working-on-devika-project-accountable-mankotia
udhampur-residents-will-make-a-new-strategy-to-make-the-company-working-on-devika-project-accountable-mankotia

‘देविका प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी को जवाबदेह बनाने के लिए उधमपुरवासी बनाएंगे नई रणनीति: मनकोटिया‘

उधमपुर, 19 जून(हि.स.)। पिछले कुछ दिनों से देविका प्रोजैक्ट पर काम करने वाली ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी के खिलाफ उधमपुर में जनाक्रोश बढ रहा है। लगातार धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर आज भी दब्बड चैक पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान हुआ था उसको पोस्टपोन कर शहर वासियों ने दब्बड पार्क के अंदर बैठक कर एक नई रणनीति बनाने और देविका प्रोजैक्ट पर काम ठीक तरह से हो उसको लेकर एक समिति बनाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर यह फैसला भी लिया गया कि इस समिति में उधमपुर के सभी गैर राजनितिक और राजनीतिक संगठनों को भी एक मंच पर लाया जाएगा ताकि यह जनांदोलन एक व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि उधमपुर वासियों का बन सके। इन बातों की जानकारी उधमपुर के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने पत्रकारों देते हुए बताया कि उधमपुर वासी अब यह फैसला कर चुके हैं कि वह किसी भी कीमत पर ब्रिज गोपाल नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी को देविका के नाम पर लूट-खसूट नहीं करने देंगे। इस मौके पर समाज सेवक रघुवीर गंडोत्रा, अंकित सैनसन, अमन शर्मा, समनीक बसीन, महेश बंगाथीया, सुनील गूड्डा, संजय शर्मा, संजय जंडियाल, तरूण कुमार, संजय कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in