coronary-patient-dies-in-igmc-family-accused-of-not-getting-oxygen
coronary-patient-dies-in-igmc-family-accused-of-not-getting-oxygen

आईजीएमसी में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया ऑक्सीजन न मिलने का आरोप

शिमला, 24 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। 51 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज को सोलन जिला से आईजीएमसी रैफर किया गया था। एक सप्ताह से मरीज का उपचार आईजीएमसी में चल रहा था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने से हुई है। हालांकि, आईजीएमसी प्रशासन ने ऑक्सीजन सप्लाई न होने से मौत के आरोप को खारिज किया है। मरीज की पत्नी ने कहा कि उनके पति को 12 मई को सोलन से शिमला के कोरोना समर्पित रिपन अस्पताल लाया गया था। जहां हालत गंभीर देखते हुए 18 मई को उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया। ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से रविवार को उनके पति की मौत हो गई। मृतक की पत्नी के मुताबिक उनके पति का ऑक्सीजन लेवल निचले स्तर तक पहुंच गया था, फिर भी उन्होंने रिकवर किया और ऑक्सीजन लेवल 95 तक पहुंच गया। रविवार को जब अचानक उनके पति का ऑक्सीजन लेवल दोबारा से कम होने लगा तो उन्होंने वार्ड में तैनात नर्सों और प्रशिक्षु चिकित्सकों से ऑक्सीजन मांगी तो इन्होंने साफ इंकार कर दिया। महिला ने बताया कि वह ऑक्सीजन के लिए नर्सों और अन्य स्टाफ के आगे गिड़गिड़ाती रही, लेकिन स्टाफ का रवैया ठीक नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। इस बीच आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता ने ऑक्सिजन की कमी के चलते मरीज की मौत से इनकार किया है। डॉक्टर गुप्ता ने सोमवार को बताया कि इस मरीज के फेफड़ों के 90 फीसदी सेल डैमेज हो चुके थे। इस वजह से मरीज ने दम तोड़ा है। उन्होंने कहा कि मरीज को एनबीए मास्क लगाया गया था। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेण्डर से अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई थी। कहा कि मौजूदा समय में आईजीएमसी में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in