farmers-seminar-in-militancy-affected-gaighat-village-scientists-gave-training
farmers-seminar-in-militancy-affected-gaighat-village-scientists-gave-training

उग्रवाद प्रभावित गायघाट गांव में किसान गोष्ठी, वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण

नवादा 30 जून (हि.स.)।कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले बुधवार को कौआकोल प्रखण्ड के महुडर पंचायत के उग्रवाद प्रभावित गायघाट गांव के आदिवासी बाहुल्य किसानों के बीच एकदिवसीय कृषि गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के पशु विभाग के वैज्ञानिक डॉ.धनन्जय कुमार की देखरेख में आयोजित गोष्ठी में किसानों को कृषि एवं पशुपालन विषयों पर बारीकी से जानकारी देते हुए इससे होने वाले लाभों पर चर्चा किया गया। वहीं वैज्ञानिक ने किसानों से सरकार प्रायोजित स्वरोजगार उन्मुखी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाली गौपालन,मुर्गीपालन,बकरीपालन,मशरूम उत्पादन आदि विषयों से सम्बंधित प्रशिक्षण में भाग लेने की सलाह दी। गोष्ठी में किसानों को कृषि के साथ साथ आय सृजन के लिए पशुपालन पर भी जोर देने की अपील की गई। वैज्ञानिक डॉ० धनन्जय ने किसानों को पशुओं के रखरखाव,कृमिनाशक दवाइयां का प्रयोग,टीकाकरण का महत्व आदि की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in