dm-expressed-resentment-for-not-strictly-following-the-lockdown-given-strict-instructions
dm-expressed-resentment-for-not-strictly-following-the-lockdown-given-strict-instructions

लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दिए कड़े निर्देश

बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान लॉकडाउन के प्रावधानों का सख्ती से नहीं लागू करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के शेष अवधि में विभिन्न प्रवाधानों, विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह अथवा श्राद्ध समारोह से संबद्ध दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन पालन कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अनुमान्य दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के खुले रहने पर उसे ना केवल सील करने, बल्कि उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में लॉकडाउन बहुत जरूरी है, ऐसे में इसके पालन की सुनिश्चितता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान डीएम ने टीकाकरण वैन के सफल संचालन के मामले में निर्देश देते हुए कहा कि सभी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी वैन के रूट चार्ट के अनुरूप पूर्व से ही संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक तैयारी कर लेंं। ताकि अधिकाधिक लक्षित समूह तक पहुंचा जा सके। उन्होंने टीकाकरण रिफ्यूजल की संभावनाओं को कम करने के संबंध में भी सभी बीडीओ को संबंधित मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वैक्सीनेशन के संबंध में किसी भी प्रकार के अफवाह के प्रति लोगों को सही जानकारी साझा करते हुए जागरूक करें। डीएम ने प्रतिदिन कम से कम छह हजार लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है, ताकि संक्रमण को अविंलब कंटेन किया जा सके। उन्होंने नए मरीजों को ससमय मेडिकल किट उपलब्ध कराने तथा कन्टेन्मेंट जोन में प्रावधानित शर्तों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in