district-councilor-demanded-from-the-mp-for-the-betterment-of-health-system
district-councilor-demanded-from-the-mp-for-the-betterment-of-health-system

जिला पार्षद ने सांसद से की स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी की मांग

नवादा 29 जून (हि स)। नवादा जिले के नक्सल प्रभावित एवं अतिपिछड़े कौआकोल प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एवं प्रखण्ड में स्वास्थ्य समस्याओं के निदान करने के उद्देश्य से कौआकोल पूर्वी जिला पार्षद अजित यादव ने नवादा सांसद चन्दन सिंह के साथ मुलाकात कर उन्हें अपने मांग पत्र सौंपा। जिला पार्षद अजित यादव ने बताया कि कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने सहित लालपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन बनाने की मांग स्थानीय सांसद से की। जिस पर सांसद ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से समन्वय स्थापित कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं लालपुर गांव में सासंद मद से उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की बात कही। जिला पार्षद द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाये गए इस पहल की प्रखण्ड में सराहना की जा रही है। सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निपटारा उनकी प्राथमिकता है । इसके लिए निश्चित तौर पर सजगता से कार्य किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in