bharatiya-mazdoor-sangh-distributed-masks-gloves-sanitizers-and-soaps
bharatiya-mazdoor-sangh-distributed-masks-gloves-sanitizers-and-soaps

भारतीय मजदूर संघ ने बांटे मास्क, दस्ताने, सैनेटाइजर और साबुन

भागलपुर,15 जून (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई भागलपुर द्वारा स्थानीय घंटाघर चौक से स्टेशन चौक के बीच राहगीरों, रिक्शाचालकों, दुकानदारों आदि के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए मास्क, दस्ताने, सैनेटाइजर, साबुन आदि का दैनिक जीवन में उपयोगिता से अवगत कराते हुए मास्क, दस्ताना, सैनेटाइजर, साबुन आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ कोरोना की इस विषम परिस्थिति में आमजनों की सुरक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयत्नशील है। जिला मंत्री चितरंजन पाण्डेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी सामाजिक जुडाव के वचनबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने कहा कि सरकार के साथ सामाजिक, राजनैतिक संगठनों को भी कोरोना की इस लडाई में आगे आना चाहिए। कोरोना के विरुद्ध लडाई में हर किसी को तत्पर होना होगा। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ भवन एवं पथ निर्माण के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, संजय, प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अनोज रजक, बासुदेव, महिला शिक्षिका प्रमुख शालिनी कुमारी, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के सचिव राकेश पटेल आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in