Samarth accused Abhishek: समर्थ ने घरवालों के सामने खोली अभिषेक की पोल, ईशा से मारपीट करने का लगाया आरोप

Samarth accused Abhishek: समर्थ जुरैल ने आरोप लगाया है कि अभिषेक कुमार ने ईशा के साथ जमकर मारपीट किया है। इसके पहले भी घर में कई बार ईशा और अभिषेक में जोरदार लड़ाई देखने को मिली है।
Samarth accused Abhishek
Samarth accused Abhishek Social Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क | बिग बाॅस रियलिटी शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स में तगड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। कुछ कंटेस्टेंट अपने पार्टनर के साथ ही शो में आकर हंगामा मचा रहे हैं। इस बीच अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच एक नया एंगल नजर आ रहा है, समर्थ जुरेल की एंट्री हो चुकी है, समर्थ ने खुद को ईशा का करंट बाॅयफ्रेंड बताया है। जिसके बाद घर का माहौल ही बदल चुका है, हांलाकि ईशा ने समर्थ को भी बाॅयफ्रेंड मानने से मना कर दिया है।सोशल मीडिया पर ईशा की खूब चर्चा हो रही है।

ईशा तो समर्थ के करंट बाॅय़फ्रेंड हैं

बिग बाॅस 17 के वीकेंड वार में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की में रोचक कहानी देखने को मिली। इसमें समर्थ जुरैल की शानदार एंट्री हो चुकी है, बिग बाॅस ने ऐलान कर दिया है कि ईशा तो समर्थ के करंट बाॅय़फ्रेंड हैं। अहम बात ये है कि ईशा ने मानने से मना कर दिया है कि समर्थ उनका बाॅयफ्रेंड है। बिग बाॅस का ये ड्रामा देखने के बाद आंखे शोख हो चुकी है। अपनी हर कोई सोशल मीडिया पर राय दे रहा है। लोगों ने ईशा मालवीय पर कई सारे सवाल उठाना शुरु कर दिया है।

समर्थ ने अभिषेक पर लगाए मारपीट के गंभीर आरोप

समर्थ जुरैल की एंट्री होते ही उन्होंने अभिषेक कुमार पर ईशा से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। समर्थ ने खुलासा किया कि न्यू ईयर पार्टी ने दौरान अभिषेक ने ईशा को किसी के साथ डांस करते देखा था, जिसके बाद वे भड़क गए, उन्होंने ईशा को जोर से थप्पड़ मारा था। इसके आगे उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक ने ईशा पर गर्म चाय फेंक दिया था।

अभिषेक और समर्थ में जमकर हो रही बहस

बिग बाॅस शो में अभिषेक और समर्थ के बीच में जमकर बहस देखने को मिल रही है। उनकी एंट्री होने के बाद से ही दोनों एक दूसरे से खूब बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। ईशा भी समर्थ को समझाने की कोशिश कर रही हैं।

समर्थ और अभिषेक में हुई भयंकर लड़ाई

बिग बाॅस 17 में समर्थ के आने के बाद शानदार गेम देखा गया है,उनका पंगा अभिषेक कुमार देखने को मिल रहा है। शो में आने के बाद समर्थ ने ईशा को गर्लफ्रेंड कहा था। तो वहीं अभिषेक की भी जमकर लड़ाई हुई थी। दोनों एक दूसरे के साथ लड़ते हुए दिख रहे हैं।

Related Stories

No stories found.