
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की बात करें तो काफी समय से अपनी फिल्म को लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है । फिल्म के शानदार ट्रेलर को पहले ही जारी किया जा चुका है। फिल्म में पहली बार रणबीर और रश्मिका को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाना है। मेकर्स द्वारा फिल्म एनिमल का पहला गाना बुधवार को रिलीज किया जाना है। इससे पहले आज मंगलवार को निर्माताओं द्वारा गाने का पोस्टर रिलीज किया गया है।
'एनिमल' का पहला गाना 11 अक्टूबर को रिलीज होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। इस गाने में शीर्षक हुआ मैं दिया गया है। फिलहाल गाने की बात करें तो इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं शेयर की गई है। गाने के पोस्टर में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की बात करें तो दोनों इश्क करते हुए दिखाए दे रहे हैं। पोस्टर में रणबीर और रश्मिका दोनों ही गाने के दौरान रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दर्शकों को फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं गाने का पोस्टर रिलीज होने के साथ काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
रश्मिका मंदाना ने गाने का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि, "हुआ मैं" कल रिलीज होने जा रहा है। यह गाना आग लगा देगा। मुझे पर्सनली यह गाना काफी अच्छा लगा है।' अभिनेत्री ने फिल्म में गीतांजलि के तौर पर भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में 'एनिमल' का टीजर जारी होने के बाद दर्शकों ने इसको काफी पसंद किया था।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा फिल्म 'एनिमल' का लेखन और निर्देशन किया गया है । फिल्म में एक्टर की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाला हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और बॉबी देओल का रोल भी अहम होने वाला है। यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 के दौरान सिनेमा घरों मे रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है । इसके पहले ये फिल्म 11 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही थी।लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन काम में देरी की वजह से फिल्म की डेट को आगे कर दिया गया है।